जीवन अनिश्चितताओ से भरा है, लेकिन आप जब उसके साथे बहते रहेते हो तो वो आपको पूर्णता से भर देता है। आज हम जिस व्यक्ति के बारे में पढने जा रहे है उनको जब भी जिंदगीने खट्टा निंबू दीया, उन्होने शिकंजी बना ली. मुग्धा विएरा गोडसे, प्रसिद्ध ‘फेशन’ फिल्म की अभिनेत्री। जिनको अपने सेन्युअल रोल्स के लिए बहुत तारीफें मिली।

जिंदगी की शुरूआत और सफर
मुग्धा का जन्म 26 जुलाई 1986 को पुणे के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी B.Com की पढाई पुणे में मराठावाडा मित्र मंडल कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की। एक मध्यमवर्गीय परिवार से होने के नाते उन्हे उन सब परिस्थितियों से गुजरना पडा, जिससे किसी भी लडके या लडकी को गुजरना पड़ता है।

लेकिन जिंदगी करवट लेती है तब आपके पास आगे बढने की अपार संभावनाए खुल जाती है।

ऐसे बदली जिंदगी
मुग्घा शुरुआत से ही बहुत महेनत रही है। वो हंमेशा से अपने परिवार का सहारा बनना चाहती थी। उन्होने ग्रेज्युएशन के बाद तेल भी बेचा, जिसके लिए उनको रोज के 100 रुपए मिलते थे। लेकिन जब आप धीरज रखके प्रयास करना जारी रखते है आपको सफलता जरूर मिलती है, मुग्धा के साथ भी यही हुआ।

उन्होने अपने जीवन की बागडोर को संभाला और जीम में काम करना शुरु कर दीया। उन्होने Gladrags Mega Model Hunt 2002 में हिस्सा लिया और जीत गई।

ये उनके लिए सबसे बडा मौका साबित हुआ, और बाद में उन्होंने मुड के कभी नहीं देखा।

उन्होंने 2004 में देश की सबसे बडे मोडेलिंग प्रतियोगिता ‘Femina Miss India’ में हिस्सा लिया। वो सेमि-फाइनलिस्ट थी और उनको “मिस पर्फेक्ट टेन” का टाइटल भी मिला।

जिसके बाद मुग्धा मुंबई शिफ्ट हो गई और जानीमानी मॉडल बन गई. उन्होने विज्ञापन, धारावाहिक और फिल्मो में काम किया। उनके काम को खूब सराहा गया।

ऐसे बनी सुपर मॉडल..

मुग्धा ने मॉडल के तौर पर कई टीवी विज्ञापन, प्रिन्ट के विज्ञापन के लिए काम किया. एयरटेल के विज्ञापन में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया. उन्होंने जानेमाने कलाकारो के साथे क्लोझ-अप की एड में भी काम किया।

मुग्धाने बी-टाउन में मॉडल के तौर पर 5 साल काम किया। जिसके दौरान ढेर सारे विज्ञापन, म्यूजिक वीडियो, राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजाईनर्स के लिए रेम्प वॉक भी किया।

उन्होने Hollandia Yoghurt का विज्ञापन भी किया।

मॉडल के अभिनेत्री तक का सफर..

मुग्धा ने बॉलीवुड में फिल्म फेशन(2008) से डेब्यू किया, जिसमे प्रियंका चोपरा, कंगना रनौत, अरबाज खान जैसे स्टार्स थे। फिल्म में अपनी भूमिका के लिये उन्होंने खूब तारीफें बटोरी।

2009 में उन्होंने फिल्म जेल और ऑल ध बेस्ट में भी काम किया। उनको अपने काम के लिए तारीफें मिल रही थी और वो अलग अलग भूमिकाए निभाए जा रही थी।

उन्होंने बॉबी देओल के साथ फिल्म हेल्प(2010) में काम किया। उनकी फिल्म गली गली चोर है और विल यू मैरी मी? साल 2012 में रिलीज हुई।

उन्होंने हिरोईन(2012), साहेब बीवी और गेंगस्टर रीटर्न्स (2013), सत्याग्रह (2013), कागज के फूल्स और बेजुबान इश्क (2015) और शर्मा जी की लग गई (2019) जैसी फिल्मे की।

मुग्धाने तमिल फिल्म थानी ओरुवन(2015) में भी काम किया. उन्होने मराठी रिआलिटी शो मराठी पाउल पडते पुढे को जज भी किया।

उन्होंने 2014 में खतरो के खिलाडी और 2015 में बॉयफ्रेन्ड राहुल देव के साथ पॉवर कपल में हिस्सा लिया।

जब महेनत को मिली पहचान..

मुग्धा की मॉडल के तौर पर सफर बहोत शानदार रही। उनको बहोत पहचान मिली और साथ मे अवॉर्ड्स भी, फेशन फिल्म के लिए उनको बेस्ट फिमेल डेब्यू का अप्सरा अवॉर्ड मिला। इसी फिल्म के लिए उनको माता सन्मान अवॉर्ड्स भी मिला।

उनको फिल्म जेल के लिए सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो – फिमेल के तौर पर स्टारडस्ट अवॉर्ड भी मिला।

हाल ही में उनको, मारवा स्टूडियो में आयोजित आठवें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल सिनेमा अवॉर्ड से भी सन्मानित किया गया।

सफलता की तरफ ये सफर अभी भी जारी है…

मुग्धाने अपने बहेतरीन काम से अपनी पहचान बना ली है और उनको पुरस्कार भी मिले है। लेकिन मुग्धा इससे संतुष्ट नहीं है, वो महेनत कर रही है अपने काम को और बहेतर बनाने के लिए। सारी बाधाओ को पार कर के वो एक खुशनुमा, सकारात्मक और सफल जिंदगी जीना चाहती है।

Loading

By Akshay Upadhyay

Axay invested himself in Artificial Intelligence-based research work for Railway transportation system. The aim of the research work was to automate real-time scheduling, process monitoring, rescheduling, and resource allocation. Axay Upadhyay achieved his first milestone when he obtained patent and copyrights for the same. Not limiting himself to this he worked further to identify bugs for IT Giant LinkedIn, RedBus and many such renowned organisations. He received ample media attention for the same. Axay Upadhyay has received honours at national level award program for his outstanding contribution in the field of analysis and content writing for two consecutive years. Considering his remarkable contributions, Axay Upadhyay has been invited as a chief guest and expert speaker at national level award functions and conferences. He has addressed several seminars which has helped professionals and students to reach their full potential with the help of digital world potential.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *